DU LLB, LLM 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ ( Bachelor of Legislative Law, LLB) के तीसरे राउंड की प्रवेश सूची जारी कर दी है। यह लिस्ट डीयू की ऑफिशियल पोर्टल Du.ac.in पर जारी किया गया है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस एडमिशन लिस्ट का इंतजार कर रहे थे, वे इस लिस्ट की जांच कर सकते हैं। वहीं इस लिस्ट में सेलेक्टड होने वाले उम्मीदवारों को 20 दिसंबर तक शुल्क जमा करके प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी। बता दें कि एलएलबी के लिए मेरिट लिस्ट की घोषणा 9 नवंबर को एनटीए द्वारा की गई थी, जबकि परीक्षा 9 सितंबर को आयोजित की गई थी।
डीयू की ऑफिशियल पोर्टल पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
उम्मीदवार ध्यान दें कि फाउंडेशन कोर्स की अवधि तीन साल की होगी और एडवांस्ड कोर्स की अवधि पांच साल की होगी। वहीं इस साल वार्षिक शुल्क 85,000 रुपये है। उम्मीदवार ध्यान दें कि DU LLB 2020 प्रवेश परीक्षा एक बहुविकल्पीय प्रकार की परीक्षा थी। इस परीक्षा में लीगल अवेयरनेस, जनरल नॉलेज, एनॉलिटिकल एबिलिटीज और इंग्लिश लैंग्वेज से जुड़े सवाल पूछे गए थे। उम्मीदवार ध्यान दें कि डीयू एडमिशन लिस्ट जारी करने के पहले DU LLB 2020 की उत्तर आंसर-की जारी की गई थी। विश्वविद्यालय डीयू एलएलबी प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों और योग्यता के आधार पर प्रवेश देता है।
इसके अलावा स्टूडेंट्स ध्यान दें कि हाल ही में डीयू ने ऐलान किया है कि शैक्षिक सत्र-2020-21 के लिए यूजी और पीजी कोसों में दाखिले के लिए आखिरी तारीख 31 दिसंबर है। इसलिए स्टूडेंट्स ध्यान दें कि जिन छात्रों ने अभी तक एडमिशन के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आखिरी तारीख से पहले ही आवेदन प्रक्रिया पूरी करा लेनी चाहिए। वहीं एडमिशन प्रक्रिया से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स डीयू के ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
यह भी देखे;