प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- कच्छ ने देश के लोगों को आत्मनिर्भर होना सिखाया

टॉप -न्यूज़ न्यूज़

अहमदाबाद,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत कच्छ की स्थानीय भाषा से करते हुए कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा हमें कार्य करने की प्रेरणा देती है आज उनकी पुण्यतिथि है। सरदार साहब का सपना आज देश में तेजी से पूरा हो रहा है। कच्छ अ‍ब दुनिया का सबसे बड़ा हाइब्रिड एनर्जी पार्क बन रहा है, यह सिंगापुर बहरीन जैसे देश की क्षेत्रफल के बराबर का होगा। आज कच्छ सबसे तेजी से विकासशील क्षेत्रों में से एक है, यहां हर साल 5 से 6 लाख पर्यटक आते हैं। दिन-ब-दिन यहां सुधार हो रहा है। गौरतलब है कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कच्छ पहुंचकर 30 मेगा वाट के सोलर विंड पार्क का शिलान्यास किया। यह दुनिया का सबसे बड़ा सोलर विंड पार्क होगा।

PM Narender Modi in Gujarat Live Updates;

3:30 PM- कच्छ में पर्यटन के विकास से जहां यहां के व्यापार उद्योग हस्तकला को गति मिली वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए से भी यह काफी महत्वपूर्ण हो गया। पर्यटन के लिए हर साल 5 से 6 लाख लोग आते हैं इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को भी सकारात्मक सहयोग मिला।

3:25 PM- कच्छ ने देश के लोगों को आत्मनिर्भर होना सिखाया है। भूकंप जैसी त्रासदी के बावजूद कच्छ के लोगों ने आत्मनिर्भरता का एक शानदार उदाहरण पेश किया।

3:20 PM- कच्छ में हो रहा है विकास किसान पशुपालक आम जनता के साथ माताओं बहनों के लिए भी काफी लाभदायक होगा वह सुविधाजनक होगा। कच्छ राजधानी गांधीनगर से इतना दूर था कि लोग यहां आना पसंद नहीं करते थे अफसर व कर्मचारी यहां नियुक्ति से बसते थे और इसके बाद 2001 में आए भूकंप ने और तबाही की लेकिन कच्छ के मेहनती व खमीरवंती लोगों ने एक बार फिर कच्छ को दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर ला खड़ा कर दिया।

3:14 PM- सोलर पार्क से 30 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा और यह सिंगापुर बहरीन जैसे देश की क्षेत्रफल के बराबर का होगा इसका क्षेत्रफल करीब 70 600 हेक्‍टेयर होगा।

3:11 PM- मोदी ने कहा कि कच्छ में नौकरी करना कभी काला पानी की सजा हुआ करती थी गांधीनगर सचिवालय में अधिकारी भी कहा करते थे इसे कच्छ भेज दो लेकिन आज कर्मचारी व अधिकारी खुद अपनी इच्छा से कच्छ में कुछ समय नौकरी करना चाहते हैं। खावडा में सोलर विंड एनर्जी हाइब्रिड पार्क, मांडवी में समुद्र के खारे पानी को मीठा करने के लिए डिसेलीनेशन प्लांट  में 200000 लीटर  का दूध प्रसंस्करण प्लांट अपने आप में खास है।

3 :00 PM – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि लौह  पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा हमें कार्य करने की प्रेरणा देती है आज उनकी पुण्यतिथि है। सरदार साहब का सपना आज देश में तेजी से पूरा हो रहा है

 मुख्यमंत्री रुपाणी व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने करवाया कोरोना टेस्‍ट 

प्रधानमंत्री मोदी के आने से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी तथा उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कोरोना का टेस्ट करवाया है। दोनों का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आया है। प्रधानमंत्री अपने इस दौरे में कच्छ के कई सफल किसान व पशुपालकों से मुलाकात करेंगे भारत-पाक सीमा पर बड़ी संख्या में पंजाबी किसान भी खेती करते हैं पंजाबी किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल  से भी प्रधानमंत्री विशेष रूप से मुलाकात करने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *