पांच लाख से नीचे आये सक्रिय मामले

इमेज गैलरी टॉप -न्यूज़ हेल्थ

Published by Aprajita

यह भी पढ़े;https://sindhutimes.in/chief-minister-shivraj-singh-chauhan/

नयी दिल्ली ; देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) को मात देने वालों की संख्या में निरंतर वृद्धि से सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं और अब इन की संख्या पांच लाख से नीचे आ गयी है, जो गत सितंबर में 10 लाख से अधिक थी।देश के अधिकतर राज्यों में जहां कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं, वहीं दिल्ली और में केरल में इनकी वृद्धि चिंता का विषय बनी हुयी है। दिल्ली में मंगलवार को रिकॉर्ड 7,830 तथा केरल में 6,010 मामले सामने आये

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को देशभर में 50,226 लोग स्वस्थ हुए, जिससे इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या करीब 80.14 लाख हो गयी। इस दौरान सक्रिय मामले 6,557 घटकर 4.94 रह गये हैं। वहीं 44,281 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 86.36 लाख से ज्यादा हो गयी। इस दौरान 512 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,27,571 हो गया है।

देश में स्वस्थ होने वालों की दर 92.79, मृत्यु दर 1.48 तथा सक्रिय मामलों की दर 5.73 फीसदी रह गयी है।पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही, जिससे सक्रिय मामले 3,037 घटकर 93,400 रह गये। वहीं 110 मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 45,435 हो गया है। राज्य में अब तक 15.88 लाख लाख लोगों ने कोरोना को मात दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *