Published by Aprajita
यह भी पढ़े;https://sindhutimes.in/believe-in-love-song/
मुंबई ; दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की मजबूती के दबाव में शुक्रवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया सात पैसे टूटकर 73.61 रुपये प्रति डॉलर पर आ गयापिछले दिवस में रुपया चार पैसे की मजबूती में 73.54 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।घरेलू शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत के बावजूद डॉलर की मजबूती से भारतीय मुद्रा पर पूरे कारोबार के दौरान दबाव बना रहा।रुपया आज आठ पैसे लुढ़ककर 73.62 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान यह 73.67 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर और 73.46 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर के बीच रहा। अंत में यह गत दिवस की तुलना में सात पैसे लुढ़ककर 73.61 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।