बदायूं में किसान को सांड ने पटककर मार डाला

उत्तर प्रदेश

Published by Aprajita

बदायूँ   :  उत्तर प्रदेश के बदायूं के जरीफनगर क्षेत्र के कस्बा दहगवां में खेत पर बाजरा काटने गए एक किसान को सांड ने पटक कर मार डाला।किसान खेत पर आवारा धूम रहे झुंड को हांक रहा था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के भेज दिया है।पुलिस ने आज यहां कहा कि जरीफनगर इलाके के कांकसी गांव की है।

अतर सिंह पशुओं को खिलाने के लिए बाजरा काटने गए थे। इस दौरान वहां सांड का झुंड आ धमका। अतर सिंह ने झुंड को भगाने की कोशिश की। एक सांड् हमलावर हो गया और उन्हें सींगों पर उठाकर पटकना शुरू कर दिया। उन्होंने बचकर भागने की कोशिश भी की लेकिन सांड उन्हें खेत में दौड़ाकर गिरा देता था।यह देख आसपास खेतों पर काम कर रहे किसान लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और बमुश्किल सांड को भगाकर अतर सिंह को छुड़ाया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।पोस्टमार्टम के बाद अतर सिंह का शव परिवार वालों को सौंप दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *