Published by Aprajita सूरत : गुजरात में सूरत शहर के अडाजण क्षेत्र में एक कार से जिम ट्रेनर का शव बरामद किया गया है।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि स्नेह संकुल वाडी के निकट जिम ट्रेनर मेजल कृ. केरीवाला (34) का शव शुक्रवार देर रात एक कार में संदिग्ध अवस्था में मिला। उस कार से नशीला पदार्थ और इंजेक्शन भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि वह पालनपुर इलाके की कृष्णकुंज सोसायटी में रहता था और राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का विजेता था। उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके विस्तृत जांच शुरू कर दी है।