प्रधानमंत्री जन्मदिवस पखवाड़े का समापन कल

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ राजनीती लखनऊ न्यूज़

Published by Aprajita 

यह भी पढ़ेंhttps://sindhutimes.in/all-32-accused-acquitted-in-anti-social-elements-in-babri-demolition/

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर सप्ताह भर भाजपा कार्यकताओं ने विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये। जन्मदिवस पखवाड़े का समापन कल 1 अक्टूबर को गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर किया जायेगा। यह जानकारी प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना अनुसूचित जाति प्रभाग के प्रदेश अध्यक्ष रामनरेश भारतीय ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में दी।


श्री भारतीय ने मीडिया को बताया कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रदेश भर में कार्यकर्ताओं द्वारा जनहित में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान 5 लाख पौधों का रोपड़ किया गया जिनके संरक्षण के लिए अक्टूबर माह से उनके चारों ओर बाड़ लगाने का कार्य किया जायेगा। रामनरेश भारतीय के अनुसार जन्मदिवस पखवाड़ा समारोह के दौरान महिला, युवा, अल्पसंख्यक आयोग द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। गरीबों में फल, मिठाई और वस्त्र बांटे गये। दिब्यांगों को ट्राई साइकिल व जरूरी सामान वितरित किया गया। उक्त अवसर पर प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना के प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी के.के.सिंह कृष्ण ने कहा कि, गरीबों, शोषितों एवं वंचितों के संर्वांगीण विकास के लिए प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना का संचालन हो रहा है। हमारा प्रयास होगा कि इस योजना का लाभ प्रदेश के हर अंतिम गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा सके। उन्होने कहा कि मैं स्वयं प्रतापगढ़ जनपद के ऐसे गांव से आता हूं जो जनपद की सीमा का अंतिम गांव है।

यह भी पढ़ें –https://sindhutimes.in/dmbasti-mpbasti-cmobastihealthdepartment/

जहां आजादी के इतने दशक बीत जाने के बावजूद विकास की परछाई तक नजर नही आयी। प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना का लाभ सभी वंचितों और शोषितों को मिले यह प्रयास योजना से जुड़े हर एक पदाधिकारी का है। इस अवसर पर रामनरेश भारतीय, के.के.सिंह कृष्ण, अब्दुल कलाम अंसारी, दुर्गेश बाजपेई तथा रामू स्वामी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *