Published By Anant Bhushan
मुंबई, बॉलीवुड फिल्मकार आदित्य चोपड़ा अपने पिता यश चोपड़ा के जन्मदिन और यशराज फिल्मस के 50 साल पूरे होने पर भावुक हो गये।
आदित्य ने अपने पिता यश चोपड़ा की जयंती और यशराज फिल्मस के 50 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है। आदित्य चोपड़ा ने पत्र में लिखा है कि प्रोडक्शन हाउस ने अस्तित्व के 50 साल पूरे किए हैं।
पत्र में, आदित्य चोपड़ा ने याद किया कि कैसे उनके पिता यश चोपड़ा बीआर फिल्म्स के एक वेतनभोगी कर्मचारी थे और उन्होंने जब कंपनी शुरू की तो उनके पास कुछ भी नहीं था, लेकिन उन्होंने एक विरासत बनाई। 1995 में, यशराज फिल्म्स ने अपने 25 वें वर्ष में प्रवेश किया, मेरी निर्देशन में पहली फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ रिलीज हुई। उस फिल्म की ऐतिहासिक सफलता ने मुझे कुछ पागल कर देने वाले जोखिम भरे विचारों को पंख देने का विश्वास दिलाया, जो मुझे वाईआरएफ के भविष्य के लिए थे।
नोट में आदित्य ने घोषणा की कि उनकी विशेष योजनाएं क्या हैं क्योंकि कंपनी 50 साल पूरे कर रही है। उन्होंने वाईआरएफ से जुड़े हर व्यक्ति को धन्यवाद दिया और कहा कि वह हर जन्म में बॉलीवुड का हिस्सा बनना पसंद करेंगे।