टाइगर श्रॉफ के पहले सॉन्ग का टीजर रिलीज

मनोरंजन राष्ट्रीय

Published by Ujagar 

(Bollywood action star Tiger Shroff has released the teaser of his first song. Tiger Shroff is famous for tremendous action and dance. Now he has tried his hand at singing as well.)

मुंबई, (वार्ता) । बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ ने अपने पहले सॉन्ग का टीजर रिलीज कर दिया है। टाइगर श्रॉफ जबरदस्त एक्शन और डांस के लिए मशहूर हैं। अब उन्होंने सिंगिंग में भी हाथ आजमाया है। वह सिंगिंग में ‘अनबिलिवेबल’ के साथ डेब्यू करने जा रहे हैं। जिसका हाल ही में उन्होंने पोस्टर जारी किया था और अब उसका टीजर रिलीज कर दिया है। जिसे देखकर दर्शक काफी उत्साहित है।
टाइगर ने इस सॉन्ग को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, “यह मेरे पहले सॉन्ग का टीजर है उम्मीद करता हूं कि आपको पसंद आएगा। यह सॉन्ग बिग बैंग म्यूजिक द्वारा निर्मित है जिसमें टाइगर पहली बार अपनी ही धुन पर झूमते और गाते दिखाई देंगे। टाइगर का यह सॉन्ग 22 सितंबर को रिलीज होगा।
गाने को मशहूर डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा कोरियोरोग्राफ परेश के साथ मिलकर इसका निर्देशन कर रहे हैं। इससे पहले पुनीत, टाइगर के साथ फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में भी काम कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *