बंगलादेश के लिए नौवां नदी जलमार्ग खुलेगा

अंतर्राष्ट्रीय टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली, (वार्ता): भारत ने बंगलादेश के लिए नौवां नदी जलपरिवहन मार्ग खोलने की तैयारी कर ली है और सोनामुरा से दाेकांडी तक परीक्षण परिवहन शुरू किया गया है इससे त्रिपुरा तक माल परिवहन सुलभ होगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नियमित ब्रीफिंग में कहा कि नदी जलपरिवहन कनेक्टिविटी स्थापित करने के लिए भारत एवं बंगलादेश के बीच 1972 में प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किये गये थे जिससे द्विपक्षीय कारोबार एवं पूर्वोततर भारत के लिए संपर्क मजबूत हो सके। इस प्रोटोकॉल के तहत आठ जलमार्ग तय किये गये थे। वर्ष 2019-20 में करीब 35 लाख टन माल का परिवहन इन मार्गों से किया गया। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि मई 2020 में प्रोटोकॉल में दूसरा संशोधन करके दो मार्ग और जोड़े गये हैं।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/banks-should-prepare-debt-restructuring-plan-by-september15-sitharaman/

इसमें सोनामुरा से दोकांडी के बीच भारतीय राष्ट्रीय जलमार्ग से बंगलादेश के रास्ते त्रिपुरा को जोड़ने का मार्ग प्रमुख है। इसके लिए परीक्षण परिवहन शुरू किया गया है जो आगामी पांच सितंबर को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लब देव और भारत में बंगलादेश के उच्चायुक्त की उपस्थिति में पूरा होगा। बंगलादेश को कोविड-19 के टीके की आपूर्ति के बारे में पूछे गये एक सवाल पर प्रवक्ता ने कहा कि विदेश सचिव हर्षवर्द्धन शृंगला की हाल की ढाका यात्रा के दौरान इस बारे में बातचीत हुई थी। हमारे निकटतम पड़ोसी और रणनीतिक साझीदार होने के नाते हमने बंगलादेश की सरकार को आश्वस्त किया है कि टीका तैयार होने पर उन्हें टीके की आपूर्ति शीर्ष प्राथमिकता होगी। इस बारे में दोनों देशों की कंपनियों के बीच अपेक्षित कदम उठाये जा रहे हैं।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *