मेरी मौजूदा बेस्ट इलेवन के कप्तान होंगे विराट: इंग्लैंड के क्रिकेट लीजेंड डेविड गॉवर

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ स्पोर्ट्स

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली,(वार्ता): इंग्लैंड के क्रिकेट लीजेंड, पूर्व कप्तान, कमेंटेटर और अपने युग के सबसे स्टाइलिश बाएं हाथ के बल्लेबाज माने जाने वाले डेविड गॉवर ने कहा है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन टेस्ट फॉर्मेट को नए आयाम पर पहुंचा रहा है और वह विराट को अपनी बेस्ट इलेवन का कप्तान बनाएंगे। गॉवर ने स्पोर्ट्स टाइगर के शो ऑफ-द-फील्ड पर अपने शानदार क्रिकेट करियर, टेस्ट क्रिकेट, एशेज, आईपीएल का प्रभाव, विराट कोहली और खेल पिछले कुछ वर्षों में कैसे बदल गया है, इन सभी मुद्दों पर चर्चा की। 117 टेस्ट एवं 114 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में क्रमशः 8231 एवं 3170 रन बनाने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान टीम इंडिया के कप्तान विराट और टेस्ट क्रिकेट के लिए उनके प्यार से काफी प्रभावित लग रहे थे। विश्व क्रिकेट में दुनिया के प्रमुख बल्लेबाज विराट टेस्ट क्रिकेट को सबसे कठिन और महत्वपूर्ण फॉर्म मानते हैं।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/all-test-negatives-of-chennai-super-kings/

यह टेस्ट प्रारूप के लिए बहुत महत्वपूर्ण बात है। गॉवर ने वर्तमान खिलाड़ियों को लेकर अपनी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट इलेवन भी चुनी और कहा कि बेन स्टोक्स और विराट कोहली को वह तुरंत अपनी बेस्ट इलेवन में शामिल कर लेंगे इसमें कोई दो राय नहीं है। उन्होंने जो रूट, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ को भी टीम का हिस्सा चुना। उन्होंने कहा कि अगर वर्तमान समय में से किसी स्पिनर को चुना जाना चाहिए तो वह ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन और भारत के रविचंद्रन अश्विन में से एक को चुनेगें। उन्होंने यह भी कहा, “अगर मुझे टीम के लिए एक कप्तान चुनना है तो यह निश्चित रूप से विराट ही होगें, मुझे विराट में उनकी प्रतिभा के अलावा जो सबसे ज्यादा पसंद है वह खेल के प्रति उनका जुनून है। क्रिकेट एक ऐसा खेल हैं जहां एक खिलाड़ी भी खेल को पलट सकता है। हालांकि एक खिलाड़ी पर निर्भर होना भी हानिकारक हो सकता है, लेकिन विराट अपनी टीम में एक असाधारण खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर ही पूरी टीम को जिता सकते हैं।”

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *