published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
वाराणसी,(ST News): उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आम आदमी पार्टी (आप) की छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) ने कोरोना महामारी एवं देश के कई हिस्सों में बाढ़ के प्रकोप के मद्देनज़र राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) एवं संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार को प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/temperature-of-31-august-in-up/
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के मुख्य द्वारा पर आयोजित प्रदर्शन का नेतृत्व सीवाईएसएस के प्रदेश सचिव एवं वाराणसी जिले के प्रभारी कुलदीप तिवारी ने किया। उन्होंने केंद्र सरकार आरोप लगाया कि वह छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है। शायद यही वजह है कि लगातार कोरोना के मामले बढ़ने के बाद भी परीक्षाएं आयोजित करवाने पर अड़ी हुई है। उन्होंने चेतावनी दी और कहा कि सरकार ने छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ करना बंद नहीं किया तो आगे भी आंदोलन किया जाएगा।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/