मथुरा मे व्यापारी के घर में घुसकर लूटपाट, साढ़े चार लाख की लूट

अपराध उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ प्रदेश

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

मथुरा (ST News): उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के राया क्षेत्र में मंगलवार रात चार लुटेरों ने एक व्यापारी के घर में घुसकर साढ़े चार लाख की लूट की। जोगपुरा गांव निवासी व्यापारी दिलीप कुमार सिंह द्वारा पुलिस में लिखाई गई रिपोर्ट के अनुसार चार बदमाशों ने मंगलवार की रात उसके घर में घुसकर उससे उस समय जमकर मारपीट की जब वह छत पर सो रहा था।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/saryus-attitude-softened-in-basti-danger-on-embankments-increased/

लुटेरों ने शोर करने से रोकने के लिए उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और घर में रखे रूपयों के संबन्ध में जानकारी लेने के लिए उसे पीटने लगे। वे उसके घर में रखे साढ़े चार लाख लूटकर फरार हो गए। दिलीप चारा काटने की मशीन बेंचता है। घटना के संबंध में एसपी देहात श्रीशचन्द ने बताया कि घटना का खुलासा करने के लिए चार टीमें लगा दी गई हैं। उन्होंने विश्वास के साथ कहा कि लूट का खुलासा जल्दी ही कर लिया जाएगा तथा पूरी रकम बरामद करने का प्रयास होगा।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *