published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली(वार्ता): केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा है कि कोरोना वायरस कोविड-19 के मद्देनजर भारतीय पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) के कर्मचारियों को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कठिन प्रशिक्षण दिया गया है। पर्यटन मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी कि श्री पटेल ने सोमवार को आईटीडीसी द्वारा संचालित अशोक होटल में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर की गयी तैयारियों का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/convenience-of-food-grains-to-the-handicapped/
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने 24 अगस्त से दिल्ली के होटलों को दोबारा खोलने की अनुमति दी है । पर्यटन मंत्री ने आदेश का स्वागत करते हुए कहा कि पर्यटन क्षेत्र के दो महत्वपूर्ण हिस्सों होटल और रेस्टोरेंट के दोबारा खुलने से घरेलू पर्यटन उद्योग को राहत मिलेगी। यह राजधानी दिल्ली में पर्यटन क्षेत्र के लिए एक अच्छा कदम है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/