published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली,(वार्ता): दुनिया भर में विकसित की जा रही कोरोना वैक्सीन को शीघ्र एवं निष्यक्ष तरीके से सभी देशों तक पहुंचाने के उद्देश्य से विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा शुरु की गयी कोवैक्स फैसिलिटी से अब तक 172 देश जुड़े हैं । डब्ल्यूएचओ की इस मुहिम में वैक्सीन विकसित करने वाले नौ वैक्सीन निर्माता भी उससे जुड़े हैं।डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक तेद्रोस अधानोम गेब्रेसस ने आज कहा कि गत सप्ताह उन्होंने सभी 194 सदस्य राष्ट्रों को पत्र लिखकर उनसे कोवैक्स फैसिलिटी में जुड़ने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा कि उन्हें यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि अब तक 172 देश कोवैक्स ग्लोबल वैक्सीन फैसिलिटी के साथ जुड़ चुके हैं।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/harsh-vardhan-salutes-the-immortal-martyr-rajguru/
उन्होंने कहा कि वैक्सीन के निर्माण के तुरंत पर इसकी आपूर्ति सीमित रहेगी ,इसी कारण दुनिया भर में पहले यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि जो भी व्यक्ति इसके खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर हैं, उन्हें यह पहले मुहैया करायी जाये। स्वास्थ्यकर्मियों को सबसे पहले वैक्सीन दी जाने चाहिए क्योंकि वे महामारी के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर रहकर कई जिंदगियां बचा रहे हैं और पूरी स्वास्थ्य प्रणाली को स्थिर रखे हुए हैं। इसके अलावा 65 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों तथा किसी अन्य बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को भी प्राथमिकता देनी चाहिए। इसके बाद जब आपूर्ति बढ़ेगी तो अन्य लोगों को वैक्सीन देनी चाहिए।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/