published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली,(वार्ता): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि पर स्मरण करते हुए कहा पिछले साल आज ही के दिन हमने उन्हें खो दिया था। श्री मोदी श्री जेटली को स्मरण करते हुए ट्वीट किया , “पिछले साल आज के दिन हमने अरुण जेटली जी को खो दिया था। मुझे अपने मित्र की बहुत याद आती है। अरुण जी ने मेहनत से देश की सेवा की। उनका बौद्धिक, कानूनी कौशल और व्यक्तित्व महान था।”
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/nadda-pays-tribute-to-jaitley/
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट के साथ श्री जेटली के एक भाषण का वीडियो भी अपलोड किया है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष श्री मोदी विदेश यात्रा पर होने के कारण श्री जेटली के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/