published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
दुबई,(वार्ता): दिल्ली कैपिटल्स टीम के भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के 13वें सत्र के लिए रविवार को दुबई पहुंच गए। आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जाना है। यूएई पहुंचने पर खिलाड़ियों को सात दिनों तक क्वारेंटीन में रहना होगा जो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का हिस्सा है। खिलाड़ियों को सात दिनों के क्वारेंटीन के दौरान पहले, तीसरे और छठे दिन कोरोना टेस्ट कराना होगा और सभी टेस्टों के नतीजे नेगेटिव आने पर खिलाड़ी जैविक सुरक्षा प्रोटोकॉल के अंतर्गत आएंगे और ट्रेनिंग शुरु कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/former-international-basketball-player-gaud-dies-of-corona/
दिल्ली के सीईओ धीरज मल्होत्रा ने कहा, “हम सभी क्रिकेट के दोबारा शुरु होने औऱ टीम के एक बार फिर एकजुट होने से उत्साहित हैं। यह अपने परिवार और खोए दोस्तों से कई दिनों के बाद मिलने जैसा है। यह हम सभी के लिए बेहतरीन पल है।” टीम के सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने कहा, “आखिरकार हम यात्रा करके दुबई पहुंचे और एक सप्ताह के लिए क्वारेंटीन में रहेंगे। हमें तीन और टेस्ट से गुजरना है और उम्मीद है कि सभी के नतीजे नेगेटिव आएंगे। इसके बाद हम मैदान पर अभ्यास शुरु कर सकेंगे।”
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/