अमर सिंह के निधन के कारण रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव 11 सितंबर को

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राजनीती राष्ट्रीय

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली(वार्ता): उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य अमर सिंह के निधन के कारण रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव 11 सितंबर को होगा। चुनाव आयोग द्वारा आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस सीट पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना 25 अगस्त को जारी की जाएगी और एक सितंबर को नामांकन की अंतिम तिथि होगी । नामांकन पत्रों की जांच दो सितंबर को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख चार सितंबर होगी इसके बाद 11 सितंबर को मतदान होगा ।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/petrol-again-expensive-diesel-prices-stable/

मतदान सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा। मतगणना शाम पांच बजे से होगी और 14 सितंबर से पहले चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी पूरी हो जाएगी। गौरतलब है कि अमर सिंह का निधन एक अगस्त को हुआ था और उनका कार्यकाल चार चार जुलाई 2022 तक था, इसलिए उपचुनाव कराया जा रहा है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *