published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
जोहानसबर्ग, (वार्ता): दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ी शिविर के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की लेकिन बोर्ड ने खिलाड़ियों का नाम नहीं बताया है। दक्षिण अफ्रीका टीम का शिविर स्कूकूजा में चल रहा है। दोनों खिलाड़ियों को प्रोटोकॉल के तहत अलग-थलग रखा गया है। किन दो खिलाड़ियों को कोरोना हुआ है इनके नाम की पुष्टि हालांकि नहीं की गयी है।
यह भी पढ़ें– https://sindhutimes.in/shubman-gill-to-join-leadership-group-this-year-mccullum/
सीएसए ने बयान जारी कर कहा, “दोनों खिलाड़ियों का कोई स्थानापन्न नहीं होगा। दोनों खिलाड़ी लक्षण रहित है और सीएसए की मेडिकल टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी रख रही है। जो खिलाड़ी शिविर में शामिल नहीं हो पाए हैं वो वर्चुअली इससे जुड़ेंगे।” फाफ डू प्लेसिस भी अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण शिविर में शामिल नहीं हो पाए हैं जबकि थ्यूनिस डी ब्र्यून शिविर में शामिल हैं।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/