published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
कुशीनगर,(ST News): उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कुबेरस्थान क्षेत्र के बतरौली गांव निवासी एक व्यक्ति के खाते से साइबर अपराधियों ने दो लाख रुपये उड़ा दिए हैं। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि बतरौली निवासी गोविंद गुप्ता के पास एक फाेन आया। वह व्यक्ति अपने को बैंक का अधिकारी बताकर गोविंद से बात करने लगा। भरोसे में लेने के बाद साइबर अपराधी ने गोविंद के एटीएम की जानकारी ली और मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी नंबर की जानकारी हासिल कर ली।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/naidu-will-announce-the-atal-ranking-on-tuesday/
ओटीपी देने के कुछ ही देर बाद गोविंद के मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आया, जिसमें दो लाख रुपये खाते से निकलने की जानकारी थी।मैसेज देखकर वह परेशान हो गया। उन्होंने बताया कि पीड़ित व्यक्ति ने कुबेरस्थान थाने पर पहुंच तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। थानाध्यक्ष महेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। साइबर सेल की टीम मामले की छानबीन कर रही है। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/