देशभर में 1,470 काेरोना वायरस की जांच की प्रयोगशालाएं

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय हेल्थ

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली,(वार्ता): देशभर में काेरोना वायरस (कोविड-19) की जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़ कर 1,470 हो गयी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की सूची में एक नाम और जुड़ गया है। इनमें सरकारी 969 और निजी प्रयोगशालाएं 501 हैं। इस समय आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं 754 (सरकारी- 450 , निजी- 304) है जबकि ट्रूनेट आधारित परीक्षण प्रयोगशालाओं की संख्या 599 (सरकारी: 485, निजी: 114) और सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं 117 (सरकारी: 34, निजी: 83) हैं। इन 1,470 प्रयोगशालाओं ने 16 अगस्त को 7,31,697 नमूनों की जांच की। इस तरह अब तक कुल 3,00,41,400 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/more-than-30-million-samples-of-corona-tested-nationwide/

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 57,981 नये मामले सामने आने से अब तक संक्रमण के शिकार हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 26,47,663 हो गयी है हालांकि, 16 अगस्त को 57,584 संक्रमितों के रोगमुक्त होने और 941 मरीजों की माैत से संक्रमण के सक्रिय मामलों में 544 की गिरावट आयी है। देश भर में इस समय संक्रमण के 6,76,900 सक्रिय मामले हैं।
उल्लेखनीय है कि देश में 23 जनवरी तक केवल पुणे की एक प्रयोगशाला में कोरोना वायरस जांच की सुविधा थी लेकिन अब देशभर की 1,470 प्रयोगशालाएं कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करने में जुटी हैं।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *