यूपी में एक्टिव मामले 50 हजार के पार,2335 मौतें

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ प्रदेश हेल्थ

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

लखनऊ (ST News): उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के शिकार सक्रिय मरीजों की संख्या 50 हजार के पार हो चुकी है हालांकि अब तक मिले कुल मामलों में 92 हजार 526 ने जानलेवा वायरस के खिलाफ जंग जीती है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को राज्य में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 50 426 थी वहीं इस मर्ज की चपेट में आकर 2335 की मृत्यु हो चुकी थी। राज्य में हाल के दिनो में रिकवरी रेट में मामूली कमी आने के बावजूद अब तक मिले कुल मामलों में करीब 65 फीसदी स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के 4600 नये मामले सामने आये जबकि 3742 पुराने मरीज स्वस्थ्य भी हुये। इस अवधि में 59 मरीजों की मृत्यु हो गयी। लखनऊ में सबसे अधिक 652 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुयी वहीं कानपुर में 289,गोरखपुर में 283,प्रयागराज में 213,वाराणसी में 162,बरेली में 159,गाजियाबाद में 142,देवरिया में 127,कुशीनगर में 109, सिद्धार्थनगर में 90,बलिया में 76,मुरादाबाद में 74,बाराबंकी में 74,मेरठ मे 73,नोएडा में 72 और सुल्तानपुर में 71 नये मामले प्रकाश में आये।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/yogi-congratulated-the-people-of-the-country-on-independence-day/

उन्होने बताया कि शुक्रवार को लखनऊ में 7188 मरीजों का उपचार किया जा रहा है जबकि कानपुर में 4187, वाराणसी में 2355, प्रयागराज में 2291,गोरखपुर में 2124,बरेली में 1901,गाजियाबाद में 1072,बलिया में 938, अलीगढ़ में 931, आजमगढ में 995,नोएडा में 826 मरीजों का इलाज किया जा रहा था। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में 96,106 सैम्पल की जांच की गयी। पूल टेस्ट के अन्तर्गत कुल 2605 पूल की जांच की गयी, जिसमें 2492 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 113 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी। उन्होने बताया कि प्रदेश में 50,426 कोरोना के मामले एक्टिव है, जिसमें 23,961 मरीज होम आइसोलेशन, 1113 लोग प्राइवेट हास्पिटल में तथा 186 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में भर्ती है। इसके अलावा शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *