published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
वाशिंगटन,(वार्ता): अमेरिका की युवा खिलाड़ी कोको गॉफ ने दूसरी वरीयता प्राप्त बेलारूस की आर्यना सबालेंका को पहले टॉप सीड ओपन टेनिस टूर्नामेंट में 7-6 (4), 4-6, 6-4 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। कोरोना के कारण लगभग पांच महीने बाद टेनिस सर्किट की शुरुआत हुई है और पहली बार आयोजित टॉप सीड ओपन में 16 वर्षीय गॉफ ने बुधवार को दो घंटे 48 मिनट में जीत हासिल की। हालांकि मैच में उन्होंने दस डबल फाल्ट किये और सात बार अपनी सर्विस गंवाई।
यह भी पढ़ें –https://sindhutimes.in/his-wife-and-daughter-will-not-go-to-ipl-with-dhoni/
सबालेंका ने मैच में 14 डबल फाल्ट किये। गॉफ का क्वार्टरफाइनल में आठवीं सीड ट्यूनीसिया की ओंस जेबॉर से मुकाबला होगा जिन्होंने बेलारूस की ओल्गा गोवोर्तसोवा को 3-6, 6-2, 6-4 से पराजित किया। दूसरे राउंड के एक अन्य मैच में चेक गणराज्य की मैरी बोज़कोवा ने रूस की अन्ना ब्लिंकोवा को लगातार सेटों में 6-4, 6-2 से हराया। स्थानीय खिलाड़ी जेनिफर ब्रॉडी ने छठी सीड पोलैंड की माग्दा लिनेट को 6-2, 6-3 से हराया।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/