औरैया में अवैध वसूली मामले में कथित पत्रकार गिरफ्तार

अपराध उत्तर प्रदेश औरैया न्यूज़ प्रदेश

published by saurabh

इसे भी देंखेंhttps://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

औरैया,(ST News): उत्तर प्रदेश में औरैया के अजीतमल क्षेत्र में दस माह पहले ईंट लदे ट्रैक्टर ड्राइवर से असलहा के बल पर अवैध वसूली करने के मामले में कथित पत्रकार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अजीतमल कमलेश नारायण पाण्डेय ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दो सितंबर 2019 को स्विफ्ट डिजायर यूपी 79 क्यू 9333 सवार चार बदमाशों ने अटसू चौकी के पास अपने आपको भाजपा का मीडिया प्रभारी बताकर ईंट से लदे ट्रैक्टर के ड्राइवर से तमंचा की दम पर अवैध वसूली की है।

भाजपा सरकार को इत्र नगरी के विकास की चिन्ता नही: अखिलेश

भाजपा मीडिया प्रभारी का नाम आने पर भाजपा के तत्कालीन मीडिया प्रभारी भूरे चौबे निवासी निगड़ा ने थाना अजीतमल में उन्हें बदनाम करने की नियत से उक्त कार सवार चार अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना में पुलिस ने पाया कि उक्त गाड़ी कथित पत्रकार संजय सिंह उर्फ आशू भदौरिया निवासी मुरादगंज के नाम पर है और घटना वाले दिन गाड़ी पर कथित पत्रकार आशू भदौरिया के साथ मुनीश तिवारी व ध्रुव पोरवाल निवासीगण अजीतमल एवं अमन सिंह निवासी मुरादगंज भी थे, जिनके द्वारा अपने आपको भाजपा का मीडिया प्रभारी बताकर तमंचा की दम पर ड्राइवर से अवैध वसूली की थी। पुलिस ने कथित पत्रकार आशू‌ भदौरिया को मुरादगंज से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि शेष बचे अभियुक्तों की भी शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *