कोरोना संक्रमण के 53601 नये मामले, 47746 रोगमुक्त

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय हेल्थ

published by saurabh

इसे भी देंखेंhttps://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

नयी दिल्ली(वार्ता): देश में कोरोना की भयावह होती स्थिति के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 53 हजार से अधिक नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 22.68 लाख के पार हो गयी वहीं रोगमुक्त होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और इस दौरान 47 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ हुए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 53,601 लोग संक्रमित हुए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या 22,68,676 हो गयी है। इस दौरान राहत की बात यह रही कि 47,746 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 15,83,490 हो गयी है। इसी अवधि में 871 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 45,257 हाे गयी। देश में सक्रिय मामले 4,984 बढ़कर 6,39,929 हो गये हैं। देश में अब सक्रिय मामले 28.21 प्रतिशत, रोगमुक्त होने वालों की दर 69.80 प्रतिशत और मृतकों की दर 1.99 प्रतिशत है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 2177 बढ़कर 148042 हो गये तथा 293 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 18,050 हो गया। इस दौरान 6711 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,58,421 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं। आंध्र प्रदेश में मरीजाें की संख्या 661 बढ़ने से सक्रिय मामले 87,773 हो गये हैं। राज्य में अब तक 2116 लोगों की मौत हुई है, वहीं 6924 लोगों के स्वस्थ होने से कुल 1,45,636 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *