published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
पटना (वार्ता): पटना में आर. ब्लॉक फ्लाइओवर का शुभारंभ होने से बिहार में आवागमन की सहूलियत के लिए किये जा रहे गंभीर प्रयासों में रविवार को एक नया अध्याय जुड़ गया, इससे राजधानी के लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को आर. ब्लॉक फ्लाइओवर का शुभारंभ किया। इसके शुरू होने से विधानसभा एवं हार्डिंग रोड के रास्ते वीरचंद पटेल पथ और इनकम टैक्स होते हुए डाकबंगला जाने वाले लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। श्री कुमार ने फ्लाइओवर के आर. ब्लॉक गोलंबर पर बने एलिवेटेड रोटरी में नेटवर्क ऑफ फ्लाइओवर नक्शे के अवलोकन के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/foreign-exchange-reserves-cross-534-billion/
पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि आर. ब्लॉक-दीघा पथ को भी जीपीओ के पास इस फ्लाई ओवर से जोड़ दिया जाएगा, जिससे गंगा पथ और दीघा पुल से आवागमन का सीधा जुड़ाव हो जाएगा और उत्तर बिहार के लोगों को भी यहां आने में सहूलियत होगी। मुख्यमंत्री ने आर. ब्लाॅक फ्लाइओवर को एलिवेटेड पथ के माध्यम से चार लेन आर. ब्लाॅक दीघा पथ को जोड़ने का निर्देश दिया। इससे पटना रेलवे स्टेशन से जेपी सेतु तक का सीधा सम्पर्क स्थापित हो जायेगा।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/