published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
नयी दिल्ली ,(वार्ता): देश भर में पिछले 24 घंटे में 53,879 कोरोना संक्रमितों के रोगमुक्त होने से कोरोना रिकवरी दर बढ़करर रिकॉर्ड 68.78 प्रतिशत हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को कहा कि लॉकडाउन के शुरूआत के समय से अब तक कोरोना रिकवरी दर में काफी सुधार हुआ है। देश में कोरोना रिकवरी दर 25 मार्च को 7.10 प्रतिशत थी और अब तेजी से बढ़कर 68.78 प्रतिशत पर पहुंच गयी है। मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 08 अगस्त को कुल 53,879 कोरोना संक्रमित ठीक हुए, जिससे रिकवरी दर बढ़कर 68.78 प्रतिशत हो गयी है। इस तरह अब तक पूरे देश में 14,80, 884 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में संक्रमण के 64,399 नये मामले सामने आये लेकिन इसी अवधि में 53,879 संक्रमित रोगमुक्त हुए और 861 मरीजों की मौत भी हुई जिससे देश में कोरोना के सक्रिय मामले में मात्र 9,659 की बढ़ोतरी हुई और यह आंकड़ा बढ़कर 6,28,747 हो गया।
यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/1402-corona-testing-laboratories-across-the-country/
08 अगस्त को सबसे अधिक कोरोना संक्रमित महाराष्ट्र में स्वस्थ हुए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में 11,081 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हुए हैं। इसके अलावा आंध्रप्रदेश में 9,151, तमिलनाडु में 5,043, कर्नाटक में 5,006, बिहार में 3,761, उत्तर प्रदेश में 2,999, पश्चिम बंगाल में 2,064, असम में 1,782, केरल में 1,715, तेलंगाना में 1,669, ओडिशा में 1,544, गुजरात में 1,135 , दिल्ली में 1,130, राजस्थान में 968, पंजाब में 840, झारखंड में 732, मध्यप्रदेश में 732 ,हरियाणा में 587 और जम्मू कश्मीर में 449 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/