आशा, आंगनवाडी और मध्यान्न भोजन कार्यकर्ताओं का देशव्यापी धरना

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय हेल्थ

published by saurabh

इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

नयी दिल्ली (वार्ता): सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी आशा, आंगनवाडी और मध्यान्न भोजन कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी से पीडित होने मुआवजा देने, मानदेय बढ़ाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग करते हुए देशभर में धरना प्रदर्शन किये।अखिल भारतीय टे्ड यूनियंस कांग्रेस की महासचिव अमरजीत कौर ने यहां बताया कि सात और आठ अगस्त देशभर में सरकार की कल्याणकारी योजनाोओं से जुडे कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/industry-should-focus-on-aspiring-districts-gadkari/

कई स्थानों पर रैलियां निकाली गयी और कोरोना महामारी को देखते हुए परस्पर सुरक्षित दूरी और अन्य मानकों का पालन किया गया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि कोरोना महामारी से निपटने में उनका महत्वपूर्ण योगदान है लेकिन पीडित होने पर सरकार उनकी या उनके परिजनों की कोई मदद नहीं कर रही है। जिन कार्यकर्ताओं की इस दौरान मृत्यु हो गयी, उनको सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिली। हालांकि सरकार ने इसका वायदा किया था। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार को उनके जोखिम को देखते हुए मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं में शामिल करना चाहिए।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *