योगी ने नोएडा में 344 करोड़ रुपये की लागत के कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन किया

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ नोएडा न्यूज़ प्रदेश हेल्थ

published by saurabh

इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

नोएडा,(ST News): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को 344 करोड़ रुपये की लागत से सेक्टर-39  जिला अस्पताल भवन में 400 बिस्तरों के कोविड -19 अस्पताल का उद्घाटन किया।फिलहाल अस्पताल में सिर्फ 167 बिस्तरों पर ही कोरोना मरीजों का उपचार किया जाएगा। वर्तमान में इस अस्पताल में तीन आइसीयू 28 बिस्तर, एक आपातकालीन कक्ष 9 बिस्तर और दो वार्ड, 65-65 बिस्तर के अलावा डायलिसिस यूनिट, सिटी स्कैन, लैब की व्यवस्था की गई है । अस्पताल में जरूरत के अनुसार बिस्तरों की संख्या बढ़ाकर 400 की जा सकती है। अस्पताल जिले में सबसे बड़ा आधुनिक कोविड अस्पताल है। अस्पताल का निर्माण नोएडा प्राधिकरण की ओर से किया गया है, जबकि टाटा समूह और बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से करीब 17 करोड़ की लागत से अस्पताल में संसाधन जुटाए गए हैं।

यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/child-kidnapped-in-moradabad-and-ransom-demand-of-30-lakhs/

यहां प्रथम तल पर आईसीयू और आपातकालीन सेवाएं और पांचवें तल पर आइसोलेशन वार्ड बनाया गया। इसके अलावा द्वितीय तल पर डायलिसिस यूनिट व सिटी स्कैन की व्यवस्था की गई है। वर्तमान में बाल पीजीआइ में 50, ग्रेनो राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में 150 बेड की सुविधा है। यहां करीब 100 स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों की सूची तैयार कर ली है। सभी डॉक्टर जिले की विभिन्न सीएचसी-पीएचसी से जुड़े हैं।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *