‘सनफीस्ट इंडिया रन एज वन’ में भाग लेंगे अभिनव बिंद्रा

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ मनोरंजन राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

published by saurabh

इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

नयी दिल्ली(वार्ता): ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के एकमात्र खिलाड़ी पूर्व निशानेबाज अभिनव बिंद्रा कोरोना वायरस (काेविड-19) महामारी के कारण अपनी आजीविका खोने वाले लोगों के समर्थन में शुरू की गई पहल ‘सनफीस्ट इंडिया रन एज वन’ में भाग लेंगे। भारत की प्रमुख खेल प्रबंधन कंपनी प्रोकैम इंटरनेशनल ने गैर-लाभकारी संगठन गिवइंडिया के साथ मिलकर 30 जुलाई को इस पहल की शुरुआत का प्रस्ताव रखा था। इस पहल में शामिल होने के लिए पंजीकरण एक अगस्त को शुरू हो गया है और इसका आयोजन 15 अगस्त से शुरू होगा।

यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/this-years-ipl-is-a-new-beginning-for-me-rahane/

बिंद्रा ने शुक्रवार को कहा कि ‘सनफीस्ट इंडिया रन एज वन’ के जरिये हमारे देश के लोगों के पास कोविड-19 महामारी के कारण अपनी आजीविका खो चुके लोगों के साथ खड़े होने का एक अवसर है। उन्होंने कहा, “हममें से कई इस मामले में भाग्यशाली हैं कि हमारे पास फोन या एक लैपटॉप है और हम घर में आराम से बैठ सकते हैं। हमारे देश के कई अन्य लोग इतने भाग्यशाली नहीं हैं। हमारे पास ‘सनफीस्ट इंडिया रन एज वन’ के जरिये महामारी के कारण अपनी आजीविका खो चुके या आजीविका खो देने के खतरे का सामना कर रहे लोगों के साथ खड़े होने और एकजुटता दिखाने का एक अवसर है। ‘सनफीस्ट इंडिया रन ऐज वन’ के लिए पंजीकरण कराएं और इस पहल का हिस्सा बनें।”

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *