published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
देवरिया, (ST News): भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की वरिष्ठ नेत्री पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज की प्रथम पुण्यतिथि पर गुरूवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने यहां पार्टी कार्यालय पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा के जिलाउपाध्यक्ष गंगा कुशवाहा ने कहा कि आज से ठी एक साल पहले पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन का समाचार सुनकर हर किसी को दुख पहुंचा था। वह देश और समाज की सेवा करते हुए दुनिया में भारत के लिए मजबूत आवाज बनी रहीं। पार्टी के जिला महामंत्री श्रीनिवास मणि त्रिपाठी ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज सरलता व सौम्यता की प्रतिमूर्ति थीं।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/temporary-jail-should-be-made-in-all-districts-in-view-of-covid-19-yogi/
वह मृदुभाषी एवं प्रखर वक्ता भी थीं। पद्म विभूषण से सम्मानित श्रीमती सुषमा स्वराज जन-जन की नेता थी, उन्होंने सदैव जनसेवा को ही प्राथमिकता दी। राष्ट्र निर्माण में उनके द्वारा किए गए कार्य व संघर्ष अविस्मरणीय रहेंगे। इस अवसर पर पूर्व जिलामंत्री सी.पी.सिंह,पूर्व जिलामहामंत्री कृष्णनाथ राय, जिलाकार्यसमिति सदस्य भाजपा पवन कुमार मिश्रा, मीडिया प्रमुख भाजपा अम्बिकेश पाण्डेय,अभिषेक राय अंकुर और सन्नी शाही ने भी उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर उनको नमन किया।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/