मौद्रिक नीति बयान से झूमा शेयर बाजार

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय व्यापार

published by saurabh

इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

मुंबई (वार्ता): रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति से उत्साहित निवेशकों की लिवाली से घरेलू शेयर बाजार आज करीब एक प्रतिशत चढ़कर एक सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर पर पहुँच गये। बीएसई का सेंसेक्स 362.12 अंक यानी 0.96 प्रतिशत की छलाँग लगाकर 38,025.45 अंक पर पहुँच गया। यह 29 जुलाई के बाद पहली बार 38 हजार से ऊपर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी लगातार तीसरे दिन हरे निशान में रहा। यह 98.50 अंक यानी 0.89 प्रतिशत की मजबूती के साथ 11,200.15 अंक पर बंद हुआ। मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों ने लिवाली की। बीएसई का स्मॉलकैप 0.99 प्रतिशत चढ़कर 13,562.23 अंक पर और मिडकैप 0.77 प्रतिशत की बढ़त में 14,016.85 अंक पर पहुँच गया। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन बैंकिंग तंत्र, आवास निर्माण क्षेत्र, ग्रामीण अर्थव्यवस्था, डिजिटल भुगतान आदि की दिशा में कई उपायों की घोषणा की। बयान जारी होने से पहले ही बाजार में लिवाली का जोर था। बयान के बाद तेजी और बढ़ गई।

यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/sbi-is-enabling-people-to-do-banking-work-from-home/

एक समय सेंसेक्स करीब डेढ़ फीसदी चढ़ गया था। अमेरिकी शेयर बाजारों में बुधवार को रही तेजी के कारण आईटी और टेक समूहों के सूचकांक सबसे अधिक बढ़त में रहे। एफएमसीजी, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, धातु रियलिटी और स्वास्थ्य समूहों के सूचकांक भी एक फीसदी से अधिक चढ़े। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील के शेयर करीब चार फीसदी, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस तथा एचसीएल टेक्नोलॉजीज के ढाई प्रतिशत और टीसीएस तथा आईसीआईसीआई बैंक के करीब दो प्रतिशत की बढ़त में रहे। विदेशी बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। एशिया में हांगकांग का हैंगसेंग 0.69 फीसदी और जापान का निक्की 0.43 प्रतिशत की लुढ़क गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.33 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.26 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.04 प्रतिशत चढ़ा जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 1.26 प्रतिशत लुढ़क गया।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *