published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
नयी दिल्ली (ST News): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत उच्च शिक्षा में परिवर्तनकारी सुधारों पर सम्मेलन’ में उद्घाटन भाषण देंगे। सम्मेलन का आयोजन मानव संसाधन विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा किया जा रहा है। श्री मोदी वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये लोगों से मुखातिब होंगे। इस दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं जैसे कि समग्र, बहु-विषयक एवं भविष्य की शिक्षा, गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान, और शिक्षा में बेहतर पहुंच के लिए प्रौद्योगिकी के समान उपयोग पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे।
यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/pakistans-statement-on-ram-temple-is-condemnable/
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल और केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री संजय धोत्रे भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। कई गणमान्य व्यक्ति राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार रखेंगे जिनमें अनेक प्रख्यात शिक्षाविद तथा वैज्ञानिक भी शामिल हैं। विश्वविद्यालयों के कुलपति, संस्थानों के निदेशक और कॉलेजों के प्रधानाचार्य एवं कई संबंधित प्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के फेसबुक पेज, यूजीसी यूट्यूब चैनल, पीआईबी यूट्यूब चैनल,यूजीसी ट्विटर हैंडल पर प्रसारित किया जाएगा।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/