औरैया में हर्ष फायरिंग पर भाजपा नेता पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश औरैया टॉप -न्यूज़ न्यूज़ प्रदेश

published by saurabh

इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

औरैया, (ST News): अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिये बुधवार को भूमिपूजन के उपलक्ष्य में दीपक जलाने के बाद जय श्रीराम के उदघोष के साथ हर्ष फायरिंग करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) औरैया के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने आज यहां कहा कि थाना अजीतमल क्षेत्र के कस्बा बाबरपुर में बीती शाम हर्ष फायरिंग किये जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसे संज्ञान में लेने के बाद पता चला कि कस्बा के विद्यानगर निवासी रजनीश पाण्डेय ने हर्ष फायरिंग की है। रजनीश पाण्डेय के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर असलहा की बरामदगी एवं उनकी गिरफ्तारी के लिये टीम गठित की गई है।

यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/yogi-said-will-not-be-called-nor-will-he-go-to-the-foundation-stone-of-the-mosque/

उधर भाजपा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रजनीश पाण्डेय का कहा है कि वीडियो दस साल पुराना है, जिसका सहारा लेकर उनके विरोधी घृणित राजनीति कर रहे हैं और एक साजिश के तहत पुलिस से मिलकर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि घटिया स्तर की राजनीति करने वालों के मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *