राम मंदिर भूमि पूजन पर लता ने कहा- राम भक्तों का सदियों से अधूरा सपना साकार

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ मनोरंजन राष्ट्रीय

published by saurabh

इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

मुंबई,(वार्ता): बॉलीवुड की स्वर कोकिला लता मंगेशकर अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण से बेहद खुश हैं। मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण से लता मंगेशकर बेहद खुश है। लता ने ट्वीट कर लिखा, “नमस्कार कई राजाओं का, कई पीढ़ियों का और समस्त विश्व के राम भक्तों का सदियों से अधूरा सपना आज साकार होता दिख रहा है।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/dabur-launches-new-dabur-himalayan-apple-cedar-vinegar/

कई सालों के वनवास के बाद आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर का पुनर्निर्माण हो रहा है, शिलन्यास हो रहा है। इसका बहुत बड़ा श्रेय लालकृष्ण अडवाणी जी को जाता है, क्योंकि उन्होंने इस मुद्दे को लेकर रथ यात्रा करके पूरे भारत में जनजागृति की थी। बालासाहेब ठाकरेजी को भी इसका श्रेय जाता है। सुश्री मगेशकर ने आगे लिखा, “ भले ही करोना की वजह से लाखों रामभक्त वहां पहुंच नहीं पाएंगे लेकिन उनके मन और ध्यान श्रीराम के चरणों में ही होंगे। मुझे खुशी है कि ये समारोह माननीय नरेंद्र भाई के कर कमलों से हो रहा है। आज मैं, मेरा परिवार और पूरा संसार बहुत खुश है और मानो आज हर धड़कन हर सांस कह रही है जय श्रीराम। ”

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *