हत्या के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

मध्यप्रदेश

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम घाटबिरोली में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) नम्रता सोंधिया ने बताया कि 19 नवंबर को घाटबिरोली में महेश सूर्यवंशी की अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी थी। जांच में पाया कि मृतक महेश घटना की शाम को घाटबिरोली निवासी खुश्याल विश्वकर्मा जो आपस में दोस्त थे।

साथ में एक भंडारा कार्यक्रम में शामिल हुए थे। महेश अत्यधिक शराब के नशे में होने से खाना खाने से मना करने पर खुश्याल से झगड़ा हो गया था। घर वापस आते समय दोनों का रास्ते में फिर विवाद हो गया। इस दौरान खुश्याल ने महेश को जमीन पर पटक कर पास पड़े पत्थर से सिर पर वार कर दिया, जिससे महेश की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी खुश्याल विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया।