अब चीनी कब्जे की बात भी स्वीकार करें: राहुल गाँधी

राष्ट्रीय

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कृषि कानून वापस लेने की घोषणा के एक दिन बाद शनिवार को कहा कि अब उन्हें यह भी स्वीकार कर लेना चाहिए कि भारतीय सीमा पर चीनी सैनिक कब्जा किये हुए हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने शुक्रवार को श्री मोदी के कृषि संबंधी तीनों कानून वापस लेने की घोषणा पर प्रतिक्रिया में कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को अपनी गलती स्वीकार करने में लगभग 350 दिन लग गए और तब तक 700 किसानों की शहादत हो चुकी थी लेकिन खुशी इस बात की है कि अत्याचार और अन्याय झेलते हुए अंतत: इस आंदोलन में किसान विजय हासिल करके ही माना।

श्री गांधी ने कहा कि अब सरकार को सीमा पर चीन द्वारा किए गये कब्जे की बात भी इसी तरह से मान लेनी चाहिए। उन्होंने आज ट्वीट किया, “अब चीनी क़ब्ज़े का सत्य भी मान लेना चाहिए।” कांग्रेस लगातार आरोप लगा रही है कि चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुसपैठ किये हैं लेकिन सरकार इस सत्य को मानने के लिए तैयार नहीं है। श्री मोदी ने सर्वदलीय बैठक में भी कहा था कि कोई घुसपैठ नहीं हुई है लेकिन बाद में उन्होंने माना कि घुसपैठ हुई है।