मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर वेंकैया, मोदी ने किया नमन

टॉप -न्यूज़

नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद की 133वीं जयंती पर उन्हें नमन किया। श्री नायडू ने ट्वीट किया, “महान स्वतंत्रता सेनानी, राष्ट्रवादी एवं शिक्षाविद् मौलाना अबुल कलाम आजाद को उनकी जयंती पर मेरा नमन। उन्होंने राष्ट्रीय एकता और मूल्य आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने का प्रयास किया।”

उन्होंने आगे कहा कि मौलाना आजाद को भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनकी अमूल्य भूमिका के लिए हमेशा याद किया जायेगा। श्री मोदी ने उन्हें एक पथप्रदर्शक विचारक और बुद्धिजीवी बताया और कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका प्रेरणादायक है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “मौलाना अबुल कलाम आजाद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। एक पथप्रदर्शक विचारक और बुद्धिजीवी, स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका प्रेरणादायक है।वह शिक्षा क्षेत्र के प्रति समर्पित थे और उन्होंने समाज में भाईचारे को आगे बढ़ाने का काम किया।”

मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती हर साल 11 नवंबर को ‘राष्ट्रीय शिक्षा दिवस’ के रूप में मनायी जाती है। वह देश के पहले शिक्षा मंत्री थे।