रवीना टंडन की ‘अरण्यक’ 10 दिसंबर को ओटीटी पर होगी रिलीज

मनोरंजन

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन की वेबसीरीज ‘अरण्यक’ 10 दिसंबर को ओटीटी पर रिलीज होगी। रवीना टंडन जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू करने वाली हैं। वह अपनी वेब सीरीज ‘अरण्यक’ को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं। ‘अरण्यक’ में रवीना एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी। रवीना की ‘अरण्यक’ 10 दिसंबर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगी।

रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, “एक ऐसी कहानी जिसके पीछे छुपी हैं कई और कहानियां। जानना चाहते हैं आप? देखिए ‘अरण्यक’ 10 दिसंबर को सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।” गौरतलब है कि ‘अरण्यक’ में परमब्रत चटर्जी, आशुतोष राणा, जाकिर हुसैन और मेघना मलिक भी नजर आएंगी। रॉय कपूर फिल्म्स और रमेश सिप्पी एंटरटेनमेंट द्वारा इसका निर्माण किया गया है।

यह एक रहस्यपूर्ण सुपरनैचुरल थ्रिलर है। इस वेब सीरीज की कहानी एक विदेशी पर्यटक के शहर में गायब होने की है।