पूर्वी सिक्किम में भूकंप के हल्के झटके

न्यूज़

गंगटोक। पूर्वी सिक्किम में रविवार रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गए। आज रात 21.50 बजे महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल में 4.3 आंकी गयी। जिस समय भूकंप के झटके महसूस किये गये उस समय पहाड़ी इलाके की आधी आबादी सो रही थी। भूकंप के कारण पर्यटक डर गए और कई अपने कमरे से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र 27.25 डिग्री अक्षांश और 88.77 डिग्री देशांतर में था।