सिओल। दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2248 नये मामले सामने आये हैं। नये मामलों के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 377712 हो गयी है। दैनिक मामले गुरूवार की तुलना में शुक्रवार को कम रहे। लेकिन लगातार चौथे दिन संक्रमण के दो हजार से अधिक रहे है। नये मामलों में सिओल 912 नये मामले सामने आये हैं साथ ही ग्योंगगी प्रांत और पश्चिमी बंदरगाह शहर इंचियोन में क्रमश: 687 और 142 लोग संक्रमित पाये गये हैं।
राजधानी के बाहरी इलाके में 478 नये संक्रमण के मामले सामने आये हैं जो कुल स्थानीय संपर्क का 21.5 प्रतिशत है। संक्रमण के 29 नये मामले बाहर से आये हुए लोगों हैं। इसकी कुल संख्या बढ़कर 15223 हो गयी है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में 20 लोगों की मौत हुयी है जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 2956 हो गयी। वर्तमान में मृत्यु दर 0.78 फिसदी है।
देश में अभी तक 41470313 लोगों को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है। तथा 39261124 लोगों का पूर्ण रूप से टीकाकरण हो चुका है।