रांची एक्सप्रेस के पूर्व संपादक पवन के निधन पर सांसद ने जताया शोक

राष्ट्रीय

रांची। झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष व राँची एक्सप्रेस के पूर्व संपादक पवन मारू के असामयिक निधन पर राँची के सांसद संजय सेठ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। सांसद श्री सेठ ने आज अपने शोक संदेश में कहा है कि श्री मारू का असामयिक निधन न सिर्फ उनके परिवार बल्कि राँची के समाज व व्यवसाय जगत के लिए बड़ी क्षति है। श्री मारू ने झारखंड के इकलौते अखबार राँची एक्सप्रेस के माध्यम से न सिर्फ पत्रकारिता की एक मिसाल कायम की बल्कि चेंबर ऑफ कॉमर्स के माध्यम से व्यवसाय जगत को भी अपनी सेवाएं दी।

श्री मारू का निधन सामाजिक क्षेत्र की भी बड़ी क्षति है। सांसद श्री सेठ ने कहा कि उनके निधन से आई शून्यता को भरना संभव नहीं है। उन्होंने श्री मारू के निधन पर ईश्वर से उनके लिए मोक्ष की प्रार्थना की और कहा कि ईश्वर उनके परिवार और समाज को दु:ख की इस घड़ी से उभरने का साहस प्रदान करें। उल्लेखनीय है कि रांची एक्सप्रेस के पूर्व संपादक 64 वर्षीय पवन मारू का कल शाम बेंगलुरु में निधन हो गया था।