दीपोत्सव सबके जीवन में सुख, समृद्धि, उन्नति का उजियारा लाए: यादव

मध्यप्रदेश

भोपाल। मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्यमंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। श्री यादव ने अपने संदेश में कहा है कि ‘माँ लक्ष्मी’ की कृपा सभी पर बनी रहे। उन्होंने कहा‍ कि दीपोत्सव हर नागरिक के जीवन में सुख, समृद्धि और उन्नति का उजियारा लाए यही मेरी कामना है।

राज्य-मंत्री ने प्रदेशवासियों और खासकर युवाओं और बच्चों को समझाइश दी है कि घातक आतिशबाजी (पटाखों) का उपयोग नहीं करें, क्योंकि इससे पर्यावरण प्रभावित होने के साथ ही शारीरिक नुकसान का खतरा बना रहता है। राज्य मंत्री ने कहा कि कोविड-19 के दौरान हमने जाना कि पर्यावरण संरक्षण मानव जीवन के लिये जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना कम हुआ है किन्तु खतरा टला नहीं है।

हम सभी घर- बाजार में सेनेटाइजर, मास्क का उपयोग करें और पर्याप्त दूरी बनाये रखें। राज्य मंत्री ने दीपावली का त्यौहार मनाने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण और कोरोना संक्रमण से बचाव का पूरा ध्यान रखने का भी अनुरोध किया है।