एमपी-एमएलए कोर्ट में चलेगा सपा विधायक का मुकदमा

उत्तर प्रदेश

जौनपुर। जौनपुर जिले में मल्हनी के समाजवादी पार्टी ( सपा ) विधायक लकी यादव के खिलाफ चल रहा चेक बाउंस का मुकदमा उच्च न्यायालय के निर्देश पर एमपी-एमएलए कोर्ट प्रयागराज स्थानांतरित कर दिया गया है। पिछली तिथि पर विधायक रुपये वापस लौटाने को तैयार हो गए थे, लेकिन वादी सादिक ने आपत्ति करते हुए न्यायालय से ब्याज सहित मुकदमे का हर्जा-खर्चा भी दिलाए जाने का आग्रह किया था। विधायक ने गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर गत 12 अक्टूबर को कोर्ट में सरेंडर किया था।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के ओलंदगंज निवासी सादिक ने सिविल कोर्ट में सपा विधायक लकी यादव के खिलाफ चेक बाउंस का केस दर्ज करा रखा है। उनका आरोप है कि लकी यादव ने जमीन बेचने के लिए उनसे 14.65 लाख रुपये लिए थे, बाद में सौदा रद होने पर सादिक ने लकी यादव से रुपये लौटाने को कहा तो लकी यादव ने सादिक को 14.65 लाख का स्टेट बैंक आफ इंडिया, शाखा मड़ियाहूं का एक चेक दो मई 2019 को दिया। सादिक ने चेक भुगतान के लिए बैंक आफ बड़ौदा ओलंदगंज स्थित शाखा में अपने खाते में 13 मई 2019 को प्रस्तुत किया।

लकी के खाते में पर्याप्त धन न होने के कारण चेक बाउंस हो गया था। सादिक ने इसकी सूचना अपने अधिवक्ता के माध्यम से 22 मई 2019 को रजिस्टर्ड डाक से विधायक को दी थी। बावजूद इसके न तो विधायक ने नोटिस का जवाब दिया और न ही सादिक को रुपये लौटाए। हाइकोर्ट के आदेश पर अब यह मुकदमा एमपी, एमएलए कोर्ट में चलेगा।