जयपुर। राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले की धरियावद विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी नगराज मीणा को विजयी घोषित किया गया है। निर्वाचन विभाग के अनुसार श्री नगराज मीणा ने अपने निकटत्तम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी थावर चंद को 18 हजार 725 मतों से हराया। कांग्रेस ने यह सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से छीनी है। उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार खेत सिंह मीणा तीसरे स्थान पर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक गौतमलाल मीणा के निधन के बाद इस सीट पर गत 30 अक्टूबर को उपचुनाव कराया गया था।