तमिलनाडु में पहली से कक्षा आठ तक स्कूल खुले

एजुकेशन

चेन्नई। तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के कारण करीब 600 दिनों के बाद पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक के स्कूल फिर से खोल दिए गए हैं। इस दौरान शिक्षकों एवं प्रिंसिपल ने गर्मजोशी के साथ विद्यार्थियों का स्कूलों में स्वागत किया। करीब डेढ़ साल तक अपने घरों में कैद रहने के बाद कई जिलों में उत्साही छात्र-छात्राओं को अपने माता-पिता के साथ कोरोना रोधी सावधानियों का पालन करते हुए स्कूल जाते देखा गया।

इस दौरान विद्यार्थियों का जोरदार स्वागत किया गया। स्कूल के मुख्य द्वार के सामने ढोल-नगाड़े बजाए गए, शिक्षक-शिक्षिकाओं की तरफ से उन्हें फूल और मिठाई भेंट स्वरूप दिये गये। सेलम जैसे जिलों में अधिकारियों ने विद्यार्थियों को माला भी पहनाये। सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में आज से कक्षाएं फिर से शुरू कर दी गईं हैं।

इस बीच मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन खुद स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम और अन्य अधिकारियों के साथ शहर के मदुवंगराय क्षेत्र में स्थित एक स्कूल में पहुंच गए और सभी को आश्चर्य में डाल दिया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को मिठाई और फूल बांटकर उनका स्कूल मेें दोबारा स्वागत किया। उन्होंने विद्यार्थियों की भलाई के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण भी किया।

कोरोना निवारक उपायों के एक हिस्से के रूप में कक्षाएं शिफ्ट के आधार पर आयोजित होंगी और इस दौरान केवल 20 विद्यार्थियों को ही एक साथ पढ़ाई करने की अनुमति दी जाएगी। इतना ही नहीं, सरकार ने शिक्षकों के लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लेना अनिवार्य कर दिया है।