उत्तरी दिल्ली इलाके में दो बदमाश गिरफ्तार

राष्ट्रीय

नयी दिल्ली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो बदमाशों को उत्तरी दिल्ली इलाके से संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उत्तरी दिल्ली के डीसीपी ने शुक्रवार को बताया कि सूचना के आधार पर इन बदमाशों को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे मोटरसाइकिल से पुस्ता रोड से वजीराबाद जा रहे थे। पुलिस ने इनका पीछा किया और संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद उन्हें दबोच लिया।

आरोपियों की पहचान महेश चंद तोमर और सुखबीर के रूप में की गयी है। दोनों डकैती, हत्या और डकैती में संलिप्त रहे हैं। पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि सुखबीर का पिछला आपराधिक रिकॉर्ड रहा है तथा उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के विभिन्न पुलिस थानों में डकैती, हत्या और गैंगस्टर अधिनियम सहित नौ मामले दर्ज हैं।