हिमाचल में चार उपचुनावों के लिये प्रचार थमा

राजनीती

शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक लोकसभा तथा तीन विधानसभा सीटोें पर हो रहे उपचुनाव के लिये आज प्रचार का शोर थमने के बाद अब घर -घर जाकर संपर्क साधने का काम शुरू हो गया है। उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेता व कैडर ने प्रचार में काफी तेजी लाई है लेकिन कुछ स्थानों पर हाजिरी लगाओ और भागो वाले कार्यकर्ताओं की भी कमी नहीं रही । वे केवल नेताओं के आगे पीछे दिखे लेकिन ग्राउण्ड में नदारद रहे। ऐसे लोग राजनीति में नेताओं के आगे अपनी पहचान बनाने में तो माहिर होते हैं लेकिन जनता में इनका प्रभाव शून्य होता है।

प्रदेश में एक लोकसभा मंडी संसदीय सीट और अर्की, फतेहपुर तथा जुब्बल कोटखाई तीन विधानसभा के लिए मतदान 30 अक्तूबर को होने जा रहा है। जिसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। इन सीटों पर परिणाम 2 नवम्बर को आयेंगे बाद में सीटों का पोस्टमार्टम भी होगा हार जीत का आंकलन भी होगा, समीक्षा भी होगी, कारण भी ढूंढकर रिपोर्ट तैयार की जायेगी लेकिन पार्टी को काम करने व नाम करने वालों की पहचान तो अवश्य ही करनी ही चाहिए।

उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 68 स्थानों पर रैलियों को संबोधित किया है, पार्टी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने 40 स्थानों में रैलियों को संबोधित किया, अनुराग ठाकुर ने 10 रैलियों को, पार्टी के प्रदेश के प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने 24, पार्टी के सहप्रभारी संजय टंडन जी ने 21 रैलियों को संबोधित किया है। यह जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित करते हुए आज यहां दी।