छपरा। बिहार में सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक दवा व्यवसायी की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि कचनार गांव निवासी दवा व्यवसायी प्रभुनाथ राय बुधवार की देर रात टेकनिवास बाजार स्थित अपनी दवा की दुकान को बंद करने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान टेकनिवास बाजार और कचनार गांव के बीच अपराधियों ने उन्हें चाकू मारकर घायल कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि घायल व्यवसायी को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आज सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॅार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।