चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी खरीद एजेंसियों निर्देश दिये हैं कि पिछले दो दिनों में पंजाब के कुछ हिस्सों में तेज हवा और ओलों के साथ हुयी बारिश के बाद थमी धान की खरीद प्रक्रिया को फिर से गति देने के लिए सभी ज़रुरी कदम उठाने के निर्देश दिये हैं। श्री चन्नी के दिशा-निर्देशों पर कार्यवाही करते हुये खाद्य, सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामलों के सचिव गुरकिरत किरपाल सिंह ने सभी खरीद एजेंसियों, एफसीआई और मंडी बोर्ड के प्रमुखों की बैठक बुलाई गई। अधिकारियों ने बारिश के कारण पैदा हुई स्थिति और मंडियों में पड़ी धान पर पड़ने वाले प्रभाव का जायज़ा लिया।
मंडी बोर्ड के सचिव रवि भगत ने बताया कि सभी मंडियों में ज़रुरी प्रबंध कर लिए गए हैं और धान के भंडार को तरपालों के साथ ढक दिया गया है। संगरूर और पटियाला की कुछ निचली मंडियों में पानी भरने की सूचना मिली थी, जहाँ पानी के निकास के लिए मोटरों का प्रबंध किया गया है। धान को सुखाने और ट्रालियों और ट्रकों के निर्विघ्न प्रवेश और निकास की सुविधा के लिए राज्य भर की मंडियों में पोचा लगाने का प्रबंध और सुखाने के लिए मंडी बोर्ड की तरफ से आज रोज़मर्रा दिहाड़ी के आधार पर विशेष लेबर लगाई जायेगी।
इस दौरान मंडी बोर्ड को हिदायत की गई कि जब भी धान में नमी मिले, आढ़तियों धान सुखाने के लिए तुरंत कदम उठाएं जिससे इसकी जल्द खरीद की जा सके। सचिव मंडी बोर्ड को कल तक इस सम्बन्धी की गई कार्यवाही की रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए। मार्कफैड, पनग्रेन, पनसप और पी.एस.डब्ल्यू.सी के मैनेजिंग डायरेक्टरों के अलावा जी.एम., एफ.सी.आई. को आम खरीद कामों की बहाली करने के लिए किये जा रहे यत्नों का जायज़ा लेने के लिए राज्य भर का दौरा करने के लिए भी कहा गया।
इसी तरह मौसम के साफ़ होने के मद्देनज़र सभी खरीद एजेंसियों को लिफ्टिंग का काम तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। एमडीज़ को अपने जिले के स्टाफ को सभी मंडियों का दौरा करने और मार्केट कमेटियों के अधिकारियों, आढ़तियों और किसानों के साथ तालमेल करने और निर्विघ्न खरीद प्रक्रिया को जल्द शुरू करने का भरोसा देने के लिए आदेश दिए गए। मार्कफैड के एमडी ने बताया कि धूप तेज होने से मंडियों में खरीद शुरू होने की उम्मीद है। मंडी बोर्ड के सचिव रवि भगत ने पिछले दो दिनों से राज्य में हुयी भारी बारिश के बाद मंडियों से पानी निकालने संबंधी कार्यवाही रिपोर्ट कल सौंप दी।